पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान को मोबाईल गुम होने सम्बन्धी आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा उक्त आवेदनो पर तत्काल कार्यवाही कर उन्हें ट्रेस करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे को निर्देशित किया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सायवर सेल टीम को जिला भिण्ड में गुम हुये मोबाइलो को टैस कर शीघ्र बरामद करने हेतु लगाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निदेशों के परिपालन मे उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पूनम थापा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये सायवर सेल टीम ने मोबाईल गुम सम्बन्धी आवेदनों पर कार्यवाही करते हुये विभिन्न कम्पनियों के मोबाईलो को ट्रेस कर बरामद किया गया। सायवर सेल ने माह जनवरी से अप्रैल तक लगभग 15 लाख 50 हजार रुपये कीमत के 101 मोबाईलों को कई राज्यो ( उ०प्र०, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट) से बरामद किये गये जोकि रीयलमी, ओपो, वीवो एमआई. सैमसंग, टैक्नों, इनफिनिक्स, मोटोरोला, बनप्लस आदि कम्पनी के हैं, जिनका आज दिनांक 20.04.22 को पुलिस कन्टोल रुम सभागार मे आयोजित कॉफेन्स में भिण्ड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सायवर सेल की टीम द्वारा मोबाईल मालिकों को सुपुर्द किया गया ।
बरामद किए गए मोबाईल वर्तमान में भारतीय थल सेना एवं वायु सेना आर्मी में तैनात जवानों के साथ-साथ भूतपूर्व सैनिकों, माली, खिलाडी, स्टूडेन्ट, ग्रहणी महिला अध्यापक एवं पुलिस कर्मचारियों आदि के थें इनमें से कुछ आवेदक ऐसे है जो मोबाईल खरीद ही नही पायें, कई लोगों द्वारा बताया गया कि रास्ते में काम पर जाते समय मोबाईल गुम हो गया था परन्तु जब आज सायवर सेल द्वारा मेरा मोबाइल खोजकर वापिस किया गया, तो मुझे बहुत खुशी हुई। भिण्ड शहर की एक ग्रहणी द्वारा बताया गया कि मेरा मोबाईल बाजार में गुम हो गया था जिसकी वजह से मुझे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा परन्तु आज सायवर सेल टीम द्वारा मुझे बुलाकर मेरा मोबाईल खोजकर वापस किया गया तो मुझे बडी खुशी हुयी है। मोबाईल धारकों को मोबाईल वापस मिलने पर सभी के चहरे पर पुनः मुस्कान आ गयी। मोबाईल मालिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं सायवर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved