हथियार के शौकीनों को लाइसेंस पाने के लिए ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एक आफर दिया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेशभर सरोवरों (तालाब) का निर्माण होना है, जिसमें ग्वालियर के खाते में 100 तालाब हैं। अगले एक साल में यह निर्माण पूरे भी करने हैं। इनके निर्माण का लक्ष्य पूरा करने के लिए ही जिला प्रशासन ने नया विकल्प शुरू किया है। इसमें एक तालाब की खुदाई पूरी 'करवाने के बाद खुदाई कराने वाले को हथियार के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। इसके लिए लोगों को आगामी सोमवार और मंगलवार को कलेक्ट्रेट में अपना नाम दर्ज कराना होगा। दो दिन तक नाम लेने के बाद अगले दिन नाम नही लिए जायेंगे।
अमृत महोत्सव में मध्य प्रदेश में पांच हजार 352 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाएगा। यह कार्य आगामी एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ग्वालियर-चंबल संभाग में हथियारों का शौक सबसे ज्यादा है। यही कारण है कि ग्वालियर जिला प्रदेश में हथियार लाइसेंसों की संख्या में सबसे अव्वल है। जिले में हथियार लाइसेंस की संख्या 33 हजार पार हो चुकी है जो कि सर्वाधिक है। इससे पहले तत्कालीन कलेक्टर अनुराग चौधरी ग्वालियर जिले में 11 पौधे लगाने पर हथियार लाइसेंस प्रदान करने का नवाचार कर चुके हैं। इस पहल को प्रदेशभर में सराहा गया था। इसके बाद दस ट्री-गार्ड का विकल्प भी लाइसेंस के लिए रखा गया था।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved