ग्वालियर। एक युवती के रहस्यमय हालत में अपनी बहन से ससुराल से ग़ायब होना। इसके बाद जयपुर में पकड़े गये साइको किलर का पुलिस के सामने दावा करना कि उसने उसकी हत्या कर दी। ग्वालियर पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल की ओर युवती को सुरक्षित ढूंढ निकाला।
गोला का मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक़ बीती तीन अप्रैल को शाम 4 बजे करीबन फरियादी शिवम पिता सुरेशचंद्र शर्मा निवासी शेरकोटडा अहमदाबाद शहर गुजरात हाल ग्राम गुड़ा महुआ मुरैना मध्य प्रदेश ने थाने आकर रिपोर्ट किया कि वह अपनी बहन पूजा शर्मा के साथ जनवरी 2021 को रणधीर कॉलोनी अपने जीजाजी ब्रजेश उपाध्याय के यहां आए थे। तीन अप्रैल को सुबह जीजा ने बताया कि पूजा घर पर नहीं है और वह अपने साथ अपना मोबाइल ले गई है जो कि अभी बंद आ रहा है । पूजा शर्मा को काफी तलाश किया नहीं मिलने पर थाना गोला का मंदिर में गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई काफी तलाश के उपरांत भी पूजा शर्मा का कोई पता नहीं चल पा रहा था । तभी दस अप्रैल को जयपुर , राजस्थान के समाचार पत्रों में छपी एक खबर ने कि “जयपुर में पकड़ा गया साइको किलर , रेप करने के बाद कर देता था मर्डर ” ने चौंकाने वाला खुलासा कि खबर में बताया गया था कि जयपुर के करधनी थाना इलाके में 2 महीने पहले हुई एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को भिवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। युवती की हत्या उसके प्रेमी मिंटू ने की थी। मिंटू इससे पहले भी ग्वालियर में अपनी प्रेमिका को मारकर रेल की पटरियों पर फेंक चुका है। इसके अलावा अलवर में भी उसके खिलाफ एक नाबालिग लड़की ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। यह सेक्स एडिक्ट है, आरोपी अबतक 50 से ज्यादा युवतियों को अपने झूठे प्रेम जाल में फंसा कर उनको अपना शिकार बना चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है । उपरोक्त जानकारी मिलने पर जब दस अप्रैल को थाना प्रभारी करघनी जिला जयपुर राजस्थान से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि थाना करधनी में धारा 302 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी विक्रम उर्फ पिंटू बैरवा पुत्र जय सिंह बेरवा निवासी धर्मपुरा दौसा राजस्थान ने पूछताछ में यह बताया गया कि उसने तथा उसके मित्र संजय मीणा ने , संजय मीणा की दोस्त पूजा शर्मा को जयपुर रेलवे स्टेशन से ग्वालियर लेकर गए थे तथा मैंने एवं संजय मीणा ने पूजा शर्मा का गला दबाकर कमरे में ही हत्या कर दी थी और एक किराए की स्कॉर्पियो ₹15000 में लेकर ग्वालियर से करीब 15 किलोमीटर आगे पूजा शर्मा की लाश को रेलवे लाइन पर डाल दी थी उसके बाद मैं मुंबई चला गया था और संजय मीणा कहां गया इसकी जानकारी मुझे नहीं है । इस प्रकार उपरोक्त घटना आरोपी द्वारा की गई पूजा शर्मा की हत्या के संबंध में जानकारी दी गई । इस सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे ग्वालियर जिले की गुमशुदगीओं के संबंध में तथा आरोपी मिंटू उर्फ विक्रम उर्फ पिंटू बैरवा द्वारा बताए गए पूजा शर्मा की हत्या के समय के अनुसार मेल करने पर थाना गोला का मंदिर की गुमईंसान क्रमांक की जानकारी मेल खाने पर तथा उपरोक्त गुमशुदगी के कागज एवं फोटो थाना प्रभारी करघनी जिला जयपुर राजस्थान को उपलब्ध कराने के बाद आरोपी उपरोक्त द्वारा ग्वालियर की लड़की की फोटो की पहचान कराने तस्दीक कराई गई तो आरोपी द्वारा तत्काल फोटो पहचानकर पूजा शर्मा की हत्या करना स्विकार किया गया । थाना गोले का मंदिर की गुमशुदा पूजा शर्मा के साथ घटित घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) राजेश दंडोतिया के निर्देशन में थाना प्रभारी गोले के मंदिर विनय शर्मा के नेतृत्व में जिसमें सहायक उपनिरीक्षक रणवीर सिंह सिकरवार आरक्षक भानु सिकरवार आरक्षक सत्येंद्र सिंह कुशवाहा एवं महिला आरक्षक नीरू भदौरिया को शामिल किया गया बनाई गई । उपरोक्त टीम को तत्काल जयपुर थाना करघनी रवाना किया गया जहां टीम के पहुंचने के पूर्व भी आरोपी को थाना करधनी में धारा 302 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल जयपुर भेजा जा चुका था जिससे उससे विस्तृत पूछताछ नहीं की जा सकी । ग्वालियर से भेजी टीम द्वारा थाना प्रभारी करघनी जयपुर से उपरोक्त अपराध से संबंधित दस्तावेज एवं आरोपी के द्वारा दिए गए बयान प्राप्त कर शामिल डायरी किए गए तथा आरोपी को ग्वालियर लाने हेतु आवश्यक कार्रवाई कर वापस ग्वालियर आकर ग्वालियर से गुजरने वाली रेलवे लाइन के आसपास के समस्त थानों में आरोपी द्वारा बताये गये समय एवं समय के आसपास के दिनों मे दर्ज मर्गों की समीक्षा की गई । लेकिन उपरोक्त समय के आसपास किसी भी मर्ग के दर्ज होने संबंधी जानकारी प्राप्त नहीं हुई । जब टीम इस गुमइंसान के गुम होने एवं उसकी हत्या के संबध में जाँच कर रही थी तो इसी बीच थाना प्रभारी विनय शर्मा को उनके विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली की जिस लड़की पूजा शर्मा की हत्या के संबंध में उपरोक्त जांच की जा रही है वह लड़की वर्तमान में जीवित है तथा अपने घर अहमदाबाद में सुरक्षित है । सूचना की तस्दीक हेतु अहमदाबाद रवाना कराया गया जो अहमदाबाद स्थित गुमशुदा पूजा शर्मा के घर पहुंचे जहाँ टीम ने पूजा शर्मा जीवित एवं सुरक्षित पाई गई इस प्रकार गुमशुदा की जीवित होने पर तथा जयपुर के सीरियल किलर द्वारा दी गई जानकारी असत्य होने पर एक राहत की सांस ली गई ।
-आरोपी को जानती तक नहीं पूजा
पुलिस टीम द्वारा पूजा शर्मा बातचीत की गई तो उसने बताया कि वह वर्तमान में जस्ट डायल कंपनी अहमदाबाद में नौकरी करती है तथा जनवरी 21 को अपनी बड़ी बहन की ससुराल जो कि रणधीर कॉलोनी गोले का मंदिर , ग्वालियर में स्थित है आई थी एवं दो महा रहने के उपरांत 3 अप्रैल को अपने घरवालों की याद आने पर एवं बड़ी बहन से किसी बात पर नाराज होकर बिना बताए सुबह 5 बजे चली गई थी।वहां से बस द्वारा कोटा राजस्थान में निवासरत अपनी सहेली के पास पहुंची फिर अपनवी सहेली साथ कोटा से सीधे अहमदाबाद , सहेली के घर पहुंची फिर 10-15 दिन सहेली के घर रहने के उपरांत अपने घर चली गई थी ।इसबीच गुमशुदा पूजा शर्मा के साथ कोई अनहोनी घटना घटित नहीं हुई है । गुमशुदा पूजा शर्मा ने यह भी बताया कि वह किसी संजय मीणा नाम की व्यक्ति को अथवा सुमित और पिंटू उर्फ मंटू बेरवा नाम के व्यक्ति को नहीं जानती है ना ही उनसे कभी मिली है ।
-ग्वालियर पुलिस ने ली राहत की साँस
इस प्रकार जयपुर राजस्थान के विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनल द्वारा जयपुर पुलिस के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जो सूचनाएं दृश्य एवं श्रव्य साधनों द्वारा दी जा रही थी कि पूजा शर्मा की हत्या ग्वालियर में करने के उपरांत उसकी लाश को रेल्वे पटरी पर फेंक दिया गया है असत्य एवं भ्रामक निकली । इस प्रकार गुमशुदा के सकुशल पता करने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।
-पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार
गुमशुदा को तलाश करने में लगी हुई टीम को उचित नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने एसएसपी द्वारा घोषणा की गई है ।
-इनका कहना है….
ये हमारे लिये बेहद चुनौती भरा टास्क था। जिसे हमारी पुलिस टीम ने बखूबी से सुलझा लिया। हम टीम को पुरस्कार भी दे रहे है। - अमित सांघी, एसएसपी ग्वालियर
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved