ग्वालियर के गोल पहाड़िया की रहने वाली एक महिला ने महिला थाने में एक लिखित आवेदन के माध्यम से शिकायत की है कि डबरा के रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर उससे पहले दोस्ती की उसके बाद उसके साथ गलत हरकत की। जब वह गर्भवती हो गई तो उसने शादी के लिए उसने उसका गर्भपात करा दिया। बाद में उससे हिंदू रीति रिवाज के द्वारा शादी कर ली। शादी करके जब वह पति के साथ रहने लगी तो मौलाना ने आकर बताया कि तुम्हारी शादी वैध नहीं है। क्योंकि मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करनी होगी उसके लिए तुम्हें अपना धर्म परिवर्तन करना होगा। जब महिला ने धर्म परिवर्तन करने से मना किया तो महिला का आरोप है कि पहले उसके दो देवरो और बाद में मौलाना ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता द्वारा दिया गया आवेदन इस प्रकार है।
मेरा पति राजू उर्फ इमरान, सास सुग्गा बेगम, देवर अमन, देवर पुत्री एवं मौलाना ओसामा एवं अन्य दो व्यक्ति द्वारा मुझे बन्धक बनाकर बलात्कार करने एवं जान से मारने की धमकी दिये जाने से संबंध मे महोदय निवेदन है कि में प्रियंका (परिवर्तित नाम) पति इमरान खान निवासी जंगीपुरा थाना डवरा सिटी, डवरा हाल निवासी नवगृह कोलोनी, गोल पहाडिया ग्वालियर की निवासी हूं। जनवरी 2021 मे मेरी मुलाकात राजू जाटव निवासी जंगीपुरा मदरसे के पास डवरा से हुई थी। जिसके बाद राजू के बार बार मुझसे बात करने पर राजू से मेरी दोस्ती हो गई और हम लोग आपस में बात करने लगे। उसके बाद राजू ने मुझसे शादी करने की बात कही थी तो मैंने कहा था कि मैं अपने घरवालों से बात करूंगी। दिनांक 15.06.2021 को मुझे राजू उर्फ इमरान घुमाने गाड़ी से मुझे डवरा ले गया और मुझे कोल्डिंग मे नशीला पदार्थ पिला दिया और में बेहोश हो गई फिर राजू उर्फ इमरान ने मेरे साथ मेरी मर्जी के बिरुद्ध शारीरिक सम्बन्ध बनाये जिससे में गर्भवती हो गई थी। जिसकी जानकारी मैंने राजू उर्फ इमरान को दी तो राजू उर्फ इमरान मुझसे कहने लगा कि हम जल्द ही शादी कर लेंगे और राजू उर्फ इमरान ने अपनी मां से मेरी मुलाकात कराई तो उसकी मां कहने लगी कि हम तुम्हारी शादी करा देंगे मगर शादी से पहले बच्चा होने की बात किसी को पता चली तो तुम्हारी बदनामी होगी और राजू उर्फ इमरान ने मुझे गोली (गर्भनिरोधक दवा) खिलाई जिससे मेरा गर्भपात हो गया और कुछ समय बाद राजू उर्फ इमरान ने मेरे साथ शीतला मंदिर से हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली जिसकी पार्टी दिनांक 18.09.2021 को सिटी सेंटर के एक होटल में शादी वाले दिन ही रखी थी। राजू उर्फ इमरान कुछ समय मेरे साथ अच्छे से रहा फिर एक दिन राजू मुझे अपने पुरानी घर मदरसे के पास जंगीपुरा डवरा ले गया जहां पर राजू ने मुझे अपने परिजन से मिलाया तब मुझे पता चला कि राजू हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम है पर मै शादी कर चुकी थी इसलिये उसके साथ रहने के अलावा मेरे पास कोई अन्य रास्ता नहीं था मेरे घरवालों ने भी मुझसे सारे रिश्ते खत्म कर लिये थे में जाती तो भी किसके घर इसलिये में राजू के साथ ही उसके परिवार के साथ डबरा में रहने लगी मेरा बहा देवर पुत्री एवं छोटा देवर अमन मेरे साथ बुरी नियत से अश्लील मजाक करते थे और जगह-जगह छूने की कोशिश करते थे। इस बात की शिकायत मैंने अपने पति एवं सास सुग्गाबाई से की तो दोनों कहने लगे कि देवर है मजाक चलता है मेरे पति राजू उर्फ इमरान ने मेरे पास जो सोने की चेन, ब्रसलेट एक अंगूठी व मेरे एकाउण्ट में लगभग 2,00,000/ रूपये थे वह सब भी निकलवा लिये। अपनी ससुराल में जब मैं गर्भवती हुई तो मैंने यह बात अपनी सास सुग्गा बेगम एवं पति राजू उर्फ इमरान को बताई तो सास व पति मुझे गर्भपात कराने की कहने लगे, मैंने गर्भपात कराने से मना कर दिया तो एक दिन में सुबह कपडे डालकर छत से नीचे आ रही थी तो मेरी सास ने पीछे से मुझे धक्का मार दिया जिससे मैं जीने से गिर पड़ी, मेरे पेट, सीने में एवं पैरो मे चोट आई थी। जिससे मेरे ब्लडिंग होने लगी मेरा पति और दोनो देवर पुत्री और अमन मुझे डवरा के सरकारी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने मुझे गर्भपात कराने की सलाह दी और सरकारी अस्पताल में ही गर्भपात करा दिया। एक दिन पास में रहने वाला मौलाना ओसामा मेरे घर आया और मुझसे कहने लगा कि तुमने इमरान से शादी कर ली है लेकिन वह शादी हमारे धर्म के हिसाब से नहीं हुई है इसलिये तुम मुस्लमान बनकर इमरान से दुबारा शादी करो और मौलाना ओसामा एवं सास सुग्गा बेगम देवर पुत्री और अमन ने मेरा धर्म परिवर्तन कराकर राजू उर्फ इमरान से निकाह करा दिया और मेरी सास और दोने देवर अमन व पुत्री एवं मौलाना ओसामा व मेरा पति इमरान मुझे परेशान करने लगे और एक दिन मौलाना ओसामा रात के समय मेरे घर आया और मेरे कमरे में आ गया तो मेरे पति ने बाहर से गेट बंद कर दिया फिर मौलाना ओसामा ने मेरे साथ अश्लील हरकत की और मेरा बलात्कार किया और कहने लगा तुम्हे ये सब करना ही पड़ेगा तो मैंने मौलाना ओसामा को कहा कि मैं थाने जाकर तुम्हारी रिपोर्ट करूंगी तो मौलाना ओसामा ने मेरे साथ मारपीट की और मेरी सास सुग्णा बेगम, पति राजू उर्फ इमरान देवर अमन और पुत्री को बुलाकर कहा कि ये घर से न निकल पाये और मुझे कमरे में बंद कर दिया और मुझे दो दिन तक खाना नहीं दिया और मेरी मारपीट की गई और दो दिन के बाद मेरी सास के साथ छोटा देवर अमन आया और मुझसे कहने लगा कि तू हमारे कहे अनुसार नहीं चलेगी तो हम तेरा भी हाल इमरान की पहली पत्नी जैसा कर देंगे और तुझे भी मारकर फांसी पर लटका देंगे। मेरी सास वोली कि तुझे तेरे दोनो देवरों के साथ भी सब करना पड़ेगा और मेरे छोटे देवर अमन ने भी मेरे साथ बलात्कार किया। मेरी सास के मिलने वाले लोग मेरे कमरे मे मेरी सास के साथ आते थे। वे दो लोग थे उन्होंने भी बारी बारी मेरे साथ बलात्कार किया। मुझे सिर्फ सुबह और शाम को नहाने और बाथरूम जाने के लिये रूम से बाहर निकाला जाता था उसके बाद यह लोग मुझे कमरे मे बंद करके रखते थे। जब मै ये सब बातों का विरोध करती थी तो मेरा देवर अमन मुझे कट्टा दिखाकर धमकाता था और कहता कि तूने अगर ये सब वाते किसी को बताई तो तेरे घर बालो कर जान से खत्म कर देंगे दिनांक - 20.04.2022 की रात करीव 09.00 बजे मेरा बडा देवर पुन्नी मेरे कमरे मे आया और मेरे साथ बलात्कार किया और पुत्री ने रात मे कमरे की कुन्दी खुली छोड़ दी थी। मैं मौका देखकर कमरे से भाग निकली और मैंने बाजार में जाकर ट्रक वाले से हेल्प मांगी जिसने मुझे गुडी गुढा का नाका छोड़ दिया था।
ग्वालियर एसपी अमित सांघी का कहना है कि लव जिहाद का मामला सामने आया है। नाम बदलकर न केवल पति ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया बल्कि शादी के बाद महिला के दो देवर एक मौलाना सहित दो अन्य पर भी दुष्कर्म का आरोप है। वही पुलिस ने पांच नामजद और 2 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved