कभी कभी कोई बेजुबान कैसे लोगो के लिए मुसीबत बन जाता है इसका ताजा उदाहरण डबरा के पास देखने को मिल रहा है। भितरवार अनुविभाग के ग्राम सेकरा में एक बंदर के आतंक से ग्रामीण परेशान हो चुके हैं। बंदर ने एक माह से आतंक मचा रखा है। बंदर ने अभी तक 2 दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर चुका है। बंदर के खौफ के कारण भीषण गर्मी में बिजली चले जाने पर रात्रि में घरों की छतों पर नहीं सो पा रहे हैं। वहीं, बंदर को पकड़ने के लिए ग्वालियर से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और जाल बिछाकर बंदर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।दरअसल, जंगली बंदर ने सबसे ज्यादा छोटे बच्चों और बुजुर्गों को अपना शिकार बनाया है। गांव के एक दर्जन छोटे बच्चों व महिलाओं व बुजुर्ग लोगों पर बंदर ने हमला कर घायल कर चुका है।
बिजली गुल, फिर भी बंद कमरों में कट रही रातें
दरअसल, ग्रामीण अंचल में 6 से 8 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। रात के समय 3 से 4 घंटे बिजली कट रही है। बंदर के खौफ के कारण लोग चाहकर भी छतों पर सो नहीं सकते हैं। बंदर के आतंक से परेशान ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई तो जौरासी वन चौकी से वन विभाग की टीम बुधवार को गांव में पहुंची, और बंदर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिनबंदर को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली है।
SDO बोले- रात में पकड़ने का करेंगे प्रयास
एसडीओ वन विभाग राजीव कौशल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि ग्राम संकरा में जंगली बंदर बच्चे और बुजुर्गों को घायल कर रहा है। आज टीम पहुंच गई है। रात में पकड़ने का प्रयास करेंगे।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved