प्रेस वार्ता में आम आदमी के प्रवक्ता ने बताया कि भू-माफियाओं और सरकारी तन्त्र की साठ-गांठ से सिरोल रोड स्थित फूटी कॉलोनी के निवासियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही एवं जिस सरकारी जमीन को सरकारी तन्त्र की सांठ-गांठ से शहर के बड़े भू-माफिया हथियाना चाहते हैं एवं भाजपा राज में जिस तरीके से गरीबों को उजाड़ने की कार्यवाही लगातार मध्यप्रदेश में की जा रही है। सिरोल रोड स्थित कॉलोनी में भी इसी तरह 104 घरों को तोड़ने का नोटिस तहसीलदार के द्वारा भेजा गया है जिसमें एक नोटिस बाबा साहब अम्बेडकर का पार्क जो इस कॉलोनी में स्थित उसको भी तोड़ने का नोटिस खालियर प्रशासन द्वारा भू-माफियाओं ने दिलवाया है। इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी स्वालियर यूनिट 4 मई को ग्वालियर कमिशनर का घेराव प्रदर्शन, ज्ञापन करेगी।
आज आम आदमी पार्टी द्वारा होटल रॉयल इन में एक प्रेसवार्ता के माध्यम से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मीडिया को बताया कि शहर में भू-माफियाओं के साथ मिलकर भाजपा प्रशासन गरीबों को उजाड़ने का कार्य कर रहा है। सिरोल स्थित कॉलोनी जिनमें 104 पर को तोड़ने का नोटिस और बाबा साहब अम्बेडकर पार्क को तोड़ने को नाटिस ग्वालियर प्रशासन तहसीलदार द्वारा भिजवाया गया है इससे भाजपा का गरीब एवं दलित विरोधी चेहरा उजागर हुआ है आम आदमी पार्टी पूरे शहर में बसा प्रदर्शन करेगी और माहौल खराब होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा प्रशासन की होगी।
आज की प्रेसवार्ता में मुख्यतः प्रदेश उपाध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता मानु परिहार, सम्मागीय प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र कराना, सम्मागीय अध्यक्ष रोहित गुप्ता, सम्भागीय संगठन मंत्री कुलदीप बाथम ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनीश खान शामिल रहे।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved