शनिवार-रविवार रात तीन एसडीओपी के नेतृत्व में सड़कों पर उतरीं पुलिस की 26 टीमों ने रात्रि गश्त के दौरान 53 बदमाशों को गिरफ्तार किया। साथ ही 139 गुंडे और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को चैक किया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में एक हथियारबंद बदमाश भी शामिल है जो कि आधी रात में किसी बड़ी बारदात की नीयत से सिलौरी से थैली के बीच जाता मिला। दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय भोपाल से जिले के सभी थानों के लिए नाइट कॉम्बिंग गश्त के निर्देश जारी किए थे। इसके चलते शनिवार को एएसपी कंमल मौर्य की देखरेख में जिले के चारों अनुभाग के एसडीओपी के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं।
दतिया में एसडीओपी प्रियंका मिश्रा,सेंवढ़ा और बड़ौनी में एसडीओपी दीपक नायक और भांडेर में कर्णिक श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। गश्त के दौरान 12 स्थायी वारंटियों और एक इनामी बदमाश के साथ ही 10 फरारी और 30 गिरफ्तारी वारंट वाले बंदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इन गिरफ्तार बदमाशों पर 1 लाख रु. से अधिक का इनाम घोषित था। वहीं गश्त के दौरान 83 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों और 56 गुंडों को घर पर जाकर चैक किया गया। एएसपी मौर्य ने बताया, नाइट गश्त के दौरान फाइल गुर्जर,मानवेंद्र गुर्जर और मोनू पंडा को पकड़ा। ये तीनों बदमाश पल्सर एमपी 32 एमडी 6043 और ईको स्पोर्ट एमपी 07 सीबी 9286 से नयागांव-तालगांव में आधी रात में घूमते मिले ।
If you have any objection regarding any news then you may please contact at gwaliorbreaking@gmail.com or +91-6262626200.
Copyright © 2020-21, All Rights Reserved